उत्तराखंड में केन्द्र के आदेश के बाद विदेशी पटाखे बैन, चीन को बड़ा झटका देने की तैयारी
केंद्र सरकार के डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस के दिशा निर्देशों के बाद उत्तराखंड में दीपावली के दौरान विदेशी पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से विभिन्न जिला अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
दरअसल पटाखों की बिक्री के कारण प्रदूषण को रोकने और विदेशी पटाखों को हतोत्साहित करने के लिए डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की ओर से यह दिशानिर्देश सभी राज्यों को जारी किए गए हैं। उत्तराखंड में भी इन्हीं दिशा निर्देशों के तहत सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को विदेशी पटाखों को पूर्ण तरह से प्रतिबंधित करने के लिए कहा गया है। दरअसल विदेशी पटाखों में चीन से आने वाले पटाखे सबसे ज्यादा हैं, गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद भारत और चीन के बीच में पैदा हुई तल्खी के बाद यह फैसला चीन को हतोत्साहित करने के रूप में देखा जा रहा है। उत्तराखंड में विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों को केवल देश में निर्मित पटाखों और आतिशबाजी के लिए लाइसेंस देने के आदेश दे दिए गए हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)