Uttarakhand बारात का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, पिता-पुत्र सहित पांच लोगों की मौत
चमोली : जोशीमठ-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग में पाखी के पास देर रात वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से वाहन में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वाहन सवार सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे जिनकी कार दे रात अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, माना जा रहा है कि मामला देर रात का है। जिसकी जानकारी सुबह हुई, वहीं एसडीआरएफ और प्रशासन द्वारा रेस्क्यू अभियान किया गया है।
कार सवार दशौली ब्लॉक के एक गांव से शादी में शामिल होने के बाद गत शाम को जोशीमठ के लिए रवाना हुए थे किंतु हादसे की जानकारी आज सुबह मिली। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और खाई से पांचों शवों को बाहर निकाला। मृतकों में पिता पुत्र भी शामिल हैं।
मृतकों में प्रताप नैथवाल पुत्र स्व. भवान दास, नीती, कौडिय़ा, रजत नैथवाल पुत्र प्रताप नैथवाल, प्रवीन नैथवाल पुत्र स्व. वसंत नैथवाल, गणेश गमस्वाल पुत्र स्व. इंंद्र गमसवाल, बौंला, गमशाली, शैलेंद्र हिंदवाल पुत्र स्व. देवी हिंदवाल, जोशीमठ, फरकिया शामिल हैं। इस दु:खद खबर के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)