Uttarakhand बाप-बेटे ने दो सगी बहनों से शादी रचाई, मचा बवाल, इलाके में खूब हो रही चर्चा
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की स्थित लंढौरा क्षेत्र के एक गांव में पिता-पुत्र द्वारा दो सगी बहनों से निकाह करने का मामला सामने आया है, ये मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले को लेकर पिता-पुत्र के रिश्तेदारों में काफी गुस्सा है।
इस मामले में चार जनवरी की रात को बिरादरी के बुजुर्ग लोगों की एक पंचायत भी आयोजित की गई, पंचायत में धार्मिक गुरु की सहमति मिलने पर पंचायत ने पिता-पुत्र की शादी को वैध भी करार दे दिया है।
मिरर उत्तराखंड को मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले देवबंद इलाके के एक पिता-पुत्र ने सहारनपुर निवासी दो सगी बहनों से निकाह कर लिया। इसकी जानकारी जब बिरादरी के लोगों को मिली तो सबने इस शादी पर कड़ा विरोध जताया। बिरादरी के लोगों का कहना था कि धर्म के हिसाब से सगी बहनों से पिता-पुत्र की शादी करना जायज नहीं है। मामला बढ़ने पर सोमवार की रात को गांव में बिरादरी के बुजुर्ग लोगों की महापंचायत हुई। महापंचायत में हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ समेत आधा दर्जन से अधिक जिलों के बिरादरी के जिम्मेदार लोग पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि पंचायत में पिता-पुत्र के साथ दो सगी बहनों से शादी करने को लेकर तीखी नोकझोंक भी हुई लेकिन मामला धर्म से जुड़ा होने के कारण धर्म गुरुओं पर छोड़ दिया गया। पंचायत में एक धार्मिक गुरु को भी बुलाया गया, उनसे पिता-पुत्र द्वारा दो सगी बहनों से शादी कर लेने से संबंधित मसला पूछा गया। धार्मिक गुरु की ओर से बताया गया कि दो सगी बहनों का पिता-पुत्र से शादी करना जायज है। इसके बाद महापंचायत में शामिल लोगों ने धार्मिक गुरु की बात पर यकीन करते हुए पिता-पुत्र द्वारा दो सगी बहनों से निकाह कर लेने के मामले को वैध मान लिया। इसके बाद पंचायत में शामिल लोग अपने घरों के लिए रवाना हो गए लेकिन दो सगी बहनों से पिता-पुत्र द्वारा शादी कर लेने का मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)