उत्तराखंड में इन गांवों के हर परिवार को मिलेंगे करीब 75 लाख रुपए, बजट जारी
3 June. 2023. Tehri. उत्तराखंड में टिहरी जिले के सिल्ला उप्पू के 14, भटकंडा-लुणेटा के 25 और उठड़ के 17 सहित कुल 56 परिवारों के विस्थापन के लिए 100 करोड़ की धनराशि जारी कर दी गई है। इन परिवारों की पात्रता का आकलन कर लिया गया है और बताया जा रहा है कि आकलन के हिसाब से प्रत्येक परिवार को 74 लाख 40 हजार रुपए के करीब मिलेंगे।
दरअसल यह तीनों गांव टिहरी जिले में टिहरी बांध प्रभावित गांव हैं और लंबे समय से इन गांवों के परिवारों के विस्थापन की प्रक्रिया चल रही थी। और अब टीएचडीसी की ओर से इन गांव के परिवारों के विस्थापन के लिए 100 करोड़ रुपए की धनराशि जारी कर दी गई है, जिसको जल्द ही इन गांव के परिवारों में बांट दिया जाएगा। लंबे समय से इस गांव के परिवार वाले इस धनराशि की मांग कर रहे थे, जिसके मिलने के बाद अब इन गांवों के विस्थापन की प्रक्रिया संपन्न होगी।
दरअसल केंद्र सरकार की ओर से टिहरी बांध प्रभावित गांव के विस्थापन के लिए 2021 में 252 करोड़ रुपए की धनराशि जारी की गई थी, इस धनराशि में से टीएचडीसी ने पहले चरण में नंदगांव, खांड-धारमंडल, गडोली आदि गांवों के प्रभावित परिवारों के लिए 96 करोड़ रुपये जारी किए थे।
उसके बाद पुनर्वास विभाग और टीएचडीसी के बीच में अन्य गांवों के विस्थापन का मामला फंस गया था, लंबे समय से उप्पू के 14, भटकंडा-लुणेटा के 25 और उठड़ के 17 सहित कुल 56 परिवार टीएचडीसी से विस्थापन के लिए धनराशि की मांग कर रहे थे और अब जाकर टीएचडीसी की ओर से उक्त गांवों के लिए 100 करोड़ की धनराशि का आवंटन किया गया है, वहीं पुनर्वास विभाग की ओर से इन गांवों में रह रहे परिवारों का आकलन पहले ही कर लिया गया था। आकलन के अनुसार प्रत्येक परिवार को लगभग 74.40 लाख रुपए मिलेंगे, बताया जा रहा है कि जल्द ही इस धनराशि का वितरण कर दिया जाएगा, उसके बाद इन परिवारों के विस्थापन की प्रक्रिया संपन्न होगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)