केन्द्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का स्वास्थ्य कोरोना से उबरने के बाद फिर बिगड़ा, दिल्ली एम्स में किये गए भर्ती
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया है। केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कोविड-19 से पूरी तरह से ठीक हो गए थे लेकिन पोस्ट कोविड-19 लक्षणों के कारण उन्हें एक बार फिर से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
21 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कोरोना से ग्रस्त हो गए थे उसके बाद इलाज के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी लेकिन उसके बाद भी कई तरह की दिक्कतें बनी हुई थी। जिसके कारण बताया जा रहा है कि आज उनका स्वास्थ्य खराब हो गया जिसके बाद उन्हें एम्स दिल्ली में भर्ती करवाया गया है।
1 जून को सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा को लेकर सरकार की ओर से आगे की रणनीति घोषित की जानी थी लेकिन अब माना जा रहा है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री के अस्पताल में भर्ती होने के कारण घोषणा एक-दो दिनों के लिए टाली जा सकती है। दरअसल कोविड-19 से उबरने के बाद भी लोगों में कई तरह की दिक्कतें बनी हुई हैं , इसी को पोस्ट पोस्ट कोरोना सिम्टम्स कहा जाता है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)