Uttarakhand स्वर्ग सिधार चुके शिक्षकों का हो गया प्रमोशन, हर कोई हैरान, पढ़ें पूरा मामला
देहरादून। शिक्षा विभाग की चूक और अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। गजब की बात है कि इन दिनों प्रधानाध्यापकों के पदों के प्रमोशन की सूची जारी हुई, जिसमें 9 ऐसे शिक्षकों के प्रमोशन कर दिए गए हैं जो स्वर्ग सिधार चुके हैं। जबकि 8 रिटायर हो चुके हैं।
इससे साफ पता लगता है कि विभागीय अधिकारियों या फिर जिम्मेदार लोगो ने जारी लिस्ट को देखा ही नहीं और अंधेरे में ताबड़तोड़ प्रमोशन कर दिए। यही नहीं दो ऐसे प्रधानाध्यापकों को दोबारा प्रधानाध्यापक बनाया गया है।
इन प्रकरणों के अलावा 40 फीसद से ज्यादा शिक्षकों को इसका लाभ नहीं मिलने जा रहा है इनमें से करीब 211 शिक्षक सेवाकाल कम होने के कारण प्रधानाचार्य पद तक नहीं पहुंच पाएंगे 39 इस वक्त सत्रांत लाभ पर होने के कारण ज्यादा फायदे में नहीं रहे 108 शिक्षक मार्च 2022 तक रिटायर होने जा रहे हैं इस बात की पूरी संभावना है कि सेवाकाल कम होने के कारण ज्यादातर शिक्षक प्रमोशन को ले ही नहीं और तैनाती स्थल पर ना जाएं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)