Uttarakhand एक युवती के कारण 20 से ज्यादा लोगों को हुआ एड्स, एचआईवी संक्रमितों की संख्या अभी और बढ़ सकती है, इलाके में हड़कंप
30 October. 2024. Nainital. नैनीताल जिले के रामनगर इलाके से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां पांच महीने में 19 लोग एचआईवी संक्रमित पाए गए हैं, बताया जा रहा है कि अधिकांश लोग एक किशोरी के साथ संपर्क में आए थे। स्वास्थ्य विभाग को आशंका है कि युवती के संपर्क में आए अन्य लोग भी एचआईवी संक्रमित हो सकते हैं, वहीं एचआईवी संक्रमित कई लोगों की पत्नियां भी पॉजिटिव पाई गई हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब एचआईवी संक्रमित सभी लोगों की काउंसलिंग शुरू कर दी है, साथ ही उनका इलाज भी किया जा रहा है। नैनीताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश पंत बताया कि नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में पिछले 4 सालों में 75 एचआईवी पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं, लेकिन इस साल अप्रैल महीने से लेकर अभी तक एचआईवी संक्रमित के 19 मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया।
अस्पताल पहुंचे युवकों की जांच में पता चला कि वो सभी एचआईवी पॉजिटिव हैं, जिसके बाद सभी एचआईवी पॉजिटिव युवकों के होश उड़े हुए हैं। काउंसलर की पूछताछ के दौरान केवल इसी किशोरी का नाम सामने आया, जिससे स्पष्ट हुआ कि रामनगर क्षेत्र में एक किशोरी की वजह से अधिकांश लोग एचआईवी संक्रमित हो रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग की शुरुआती जांच में कई शादीशुदा लोगों ने भी किशोरी के साथ संबंध बनाए है, इस वजह से उनकी पत्नियां भी संक्रमित हो गई। स्वास्थ्य विभाग अब संक्रमित लोगों और उनके संपर्क में आए लोगों की टेस्टिंग शुरू कर दी है, बताया जा रहा कि एचआईवी संक्रमित की संख्या बढ़ सकती है।
कहा जा रहा है कि किशोरी ड्रग्स एडिक्ट है, युवक ड्रग्स का लालच देकर उसके संपर्क में आए हैं, जहां संपर्क में आए लोगों की तबीयत खराब होने पर जब उन्होंने जांच कराई तो एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)