Skip to Content

Uttarakhand ड्राइवर का बेटा हिमांशु बना भारतीय सेना में अधिकारी, जम्मू-कश्मीर में मिली पहली तैनाती

Uttarakhand ड्राइवर का बेटा हिमांशु बना भारतीय सेना में अधिकारी, जम्मू-कश्मीर में मिली पहली तैनाती

Closed
by December 11, 2023 News

11 Dec. 2023. Haldwani. पूरनपुर कुमेटिया (लामाचौड़ खास) निवासी हिमांशु पांडे भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं, उन्होंने भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से एक वर्ष का प्रशिक्षण पूरा किया है और भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में हुई पासिंग आउट परेड के बाद वह अब सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं, हिमांशु पांडे के सेना अधिकारी बनने पर इलाके में खुशी का माहौल है, उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

हिमांशु पांडे ने वर्ष 2022 में हुई सीडीएस परीक्षा में पूरे देश में टॉप किया था, उसके बाद उन्होंने भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में 1 साल का प्रशिक्षण लिया, हिमांशु को जम्मू कश्मीर में तैनाती मिली है। हिमांशु मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के शेराघाट के रहने वाले हैं, उनके पिता एक प्राइवेट फर्म में ड्राइवर का काम करते हैं, पिता का नाम कमल पांडे है जबकि मां दुर्गा देवी एक गृहिणी हैं। हिमांशु की बहन भावना पांडे एसबीआई गुजरात में पीओ और छोटा भाई योगेश पांडे कुमाऊं विश्वविद्यालय से एमबीए की पढ़ाई कर रहा है। हिमांशु बचपन से ही भारतीय सेना में शामिल होना चाहते थे।

हिमांशु पांडे बचपन से ही सेना में जाना चाहते थे, इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत भी की है, उनकी मेहनत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने सेना में प्रवेश के लिए हुई सीडीएस परीक्षा में पूरे देश में सर्वोच्च स्थान हासिल किया, हिमांशु पांडे को गोरखा राइफल में कमीशन मिला है।

हिमांशु के सेना में अधिकारी बनने पर पूरे इलाके में खुशी का माहौल है, उनके घर में लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है, इलाके के कई गणमान्य लोगों ने उनके घर में पहुंचकर हिमांशु को बधाई दी है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media