Skip to Content

रुद्रपुर में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, खिलाड़ियों में दिखा उत्साह

रुद्रपुर में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, खिलाड़ियों में दिखा उत्साह

Closed
by December 8, 2023 News

08 Dec. 2023. Rudrapur. युवा कल्याण एवं प्रा०र०द० विभाग के तत्वाधान में खेल महाकुम्भ 2023 के अन्तर्गत जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मनोज सरकार स्पोटर्स स्टेडियम रुद्रपुर में किया गया। जिसमें विभिन्न विकास खण्डों से विजेता प्रतिभागियों द्वारा एथलेटिक्स, बैडमिन्टन एवं टेबिल टेनिस अण्डर-14, 17 एवं 19 (बालक वर्ग) द्वारा प्रतिभाग किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि अशोक कुमार जोशी, अपर जिला अधिकारी (वित्त/राजस्व) की अध्यक्षता में किया गया।

प्रतियोगिता में श्री गुरूनानक बालिका इण्टर कालेज, रूद्रपुर की छात्राओं द्वारा बैण्ड की शानदार प्रस्तुती की गयी साथ ही आ० ना० झा० राजकीय इण्टर कालेज, रूद्रपुर के एन०सी०सी० छात्रों द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी गयी। इसमें श्री सनातन धर्म कन्या इण्टर कालेज रूद्रपुर की छात्राओं द्वारा शानदार स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि द्वारा गुब्बारे छोड़कर तथा खेल मशाल जलाकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को लगन तथा अनुशासन में रहकर खेलने हेतु प्रेरित किया। इसमें मुख्य अतिथि के समक्ष 800 मीटर दौड़ अण्डर-17 (बालक वर्ग) का शुभार शुभारम्भ किया गया तथा पुरुस्कार वितरण भी किया गया। जिला युवा कल्याण एवं प्रा०र०द० अधिकारी श्री भूपेन्द्र सिंह रावत द्वारा खेलकूद कार्यकमों की जानकारी दी गयी तथा सभी का आभार प्रकट किया। प्रतियोगिता में उपस्थित सभी अतिथियों को बैच लगार व टोपी पहनाकर कार्यकम की सदस्यता भी ग्रहण कराई गई।

आज खेलकूद प्रतियोगिता के परिणाम निम्नवत है। अण्डर-14 (बालक वर्ग) 60 मीटर दौड़ – प्रथम-नितिन आर्या (रूद्रपुर), द्वितीय-शिवम कुमार (जसपुर), तृतीय-हिमांशु पाल (काशीपुर) 600 मीटर दौड़ में प्रथम-हिमांशु पाल (काशीपुर), द्वितीय-उज्जवल भट्ट (खटीमा). तृतीय-राजू (बाजपुर)। लम्बी कूद में प्रथम-नितिन आर्या (रुद्रपुर), द्वितीय-अभिषेक (सितारगंज), तृतीय-दिव्यांशु (खटीमा)। टैबिल टेनिस में एकल वर्ग- प्रथम-बासु चावला (रुद्रपुर). द्वितीय श्लोक (काशीपुर) तृतीय-संचित (गदरपुर) युगल वर्ग-प्रथम-कनिष्क सलूजा एवं आरव अरोरा (रुद्रपुर)। द्वितीय-मानव सिंह (गदरपुर) एवं तुषार कुमार आर्या (काशीपुर) तृतीय- सोनू पोखरिया एवं भावेश सिंह (खटीमा)। अण्डर-17 (बालक वर्ग) 100 मीटर दौड़ – प्रथम निष्कर्ष भटेजा (गदरपुर), द्वितीय- राजू सरोज (बाजपुर), तृतीय-मनीष विश्वास (सितारगंज)। 200 मीटर में दौड़ प्रथम- अंशु कुमार (रूद्रपुर), द्वितीय तृतीय- मनीष विश्वास (सितारगंज) विशाल सैनी (जसपुर), 800 मीटर दौड़ में प्रथम धीरज सिंह (रुद्रपुर), द्वितीय तृतीय- पंकज कुमार (बाजपुर) विनित कुमार (जसपुर),1500 मीटर दौड में प्रथम धीरज सिंह (रुद्रपुर), द्वितीय- सक्षम प्रताप (काशीपुर), तृतीय- राम बाबू (खटीमा)
लम्बी कूद में प्रथम- राजू सरोज (बाजपुर), द्वितीय- विनय राणा (सितारगंज), तृतीय- निष्कर्ष भटेजा (गदरपुर) गोला फेंक में प्रथम- वेदाना कन्याल (खटीमा), द्वितीय- हर्ष चौहान (जसपुर), तृतीय- राणा सरोज (बाजपुर) अण्डर-19 (बालक वर्ग) 100 मीटर दौड़-प्रथम रोहन सिंह (खटीमा), द्वितीय चेतन सिंह (गदरपुर), तृतीय-गौ० समीर (जसपुर), 200 मीटर दौड़ में प्रथम रोहन सिंह (खटीमा), द्वितीय- बिट्टू राजपूत (बाजपुर), 800 मीटर दौड़ तृतीय तरंग गिरी (जसपुर) – प्रथम मनदीप कुमार (रुद्रपुर), द्वितीय-तुषार चौहान (जसपुर), तृतीय- मनोज (बाजपुर) 1500 मीटर दौड़ – प्रथम- सौरभ रावत (रुद्रपुर), द्वितीय-सूरजपाल (बाजपुर),तृतीय- अंश प्रजापति (काशीपुर) लम्बी कूद में प्रथम- चेतन सिंह (गदरपुर), द्वितीय-मौ० समीर (जसपुर),गोला फेंक में तृतीय- अनुज कुमार (काशीपुर) प्रथम – विशाल सिंह (बाजपुर), द्वितीय-सुमित मेहता (रुद्रपुर) तृतीय-योगेश कुमार (जसपुर)

कार्यक्रम में श्री डी०एस० राजपूत, मुख्य शिक्षा अधिकारी, ऊधम सिंह नगर उपस्थित रहे। मंच का संचालन श्री हरीश दनाई, श्री धीरज पान्डेय एवं श्री संजीव बुधौरी जी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर निर्णायक लक्ष्मण सिंह टाकुली, राजेन्द्र सिंह भाकुनी, दिनेश कुमार, कमल सक्सेना, बृजेश दूबे, अवतार सिंह, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, अशोक चौहान, संतोष कुमार टम्टा आदि थे एवं इस अवसर पर इमरान खान, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, खटीमा, विकान्त चौधरी क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०र०द० अधिकारी, काशीपुर, अमित कुमार सैनी, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०र०द० अधिकारी, जसपुर, हनुमान सिंह भण्डारी (व्यायाम प्रशिक्षक), राजेन्द्र लाल वर्मा (कार्यालय सहायक), सुरेश आर्या (कम्पयूटर ऑपरेटर), केवल सिंह (कम्पयूटर ऑपरेटर) पी०आर०डी० स्वंयसेवक राजेश, कमलेश, अंगद कुमार, रविन्द्र प्रसाद, बसन्त सिंह, लाल बहादुर आदि उपस्थित रहे।

पुरूस्कार वितरण का कार्य भूपेन्द्र सिंह रावत, जिला युवा कल्याण एवं प्रा०र०द० अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यकम में भूपेन्द्र सिंह रावत, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, द्वारा प्रतिभागियों में आये सभी खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया ।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media