मुख्यमंत्री ने बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की, 2022 चुनाव की दृष्टि में महत्वपूर्ण मानी जा रही मुलाकात
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नई दिल्ली में भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की, इससे पहले मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र के दूसरे मंत्रियों से मुलाकात की थी। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुख्यमंत्री की मुलाकात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, माना जा रहा है कि इसके बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हाईकमान के निर्देशों पर 2022 विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राज्य में संगठन और सरकार से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैसले ले सकते हैं, इनमें विभिन्न लोगों को दायित्व बांटना भी शामिल है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को राज्य में कोविड के खिलाफ चल रही लड़ाई से संबंधित जानकारी भी दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष को राज्य में बीजेपी के द्वारा चलाए जा रहे सेवा ही संगठन कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी गई, इस कार्यक्रम के तहत बीजेपी के कार्यकर्ता देश भर में कोरोना पीड़ितों और प्रभावितों की मदद कर रहे हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)