Uttarakhand लॉकडाउन में जब कोतवाल ने एक दुकान का उठाया शटर, अंदर का नजारा देखकर हर कोई हो गया हैरान
समूचे उत्तराखंड में कोरोनावायरस की लहर का असर दिखाई दे रहा है, मैदान से लेकर पहाड़ तक हर जिले में हर रोज 100 से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं, कई कोरोनावायरस मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं तो कई होम आइसोलेशन में रह रहे हैं। उत्तराखंड के मैदानी जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधम सिंह नगर और पौड़ी जिले के मैदानी हिस्सों में कोरोना संक्रमण का असर ज्यादा दिखाई दे रहा है। इसी को देखते हुए राज्य के कई जिलों में इस वक्त सख्त कर्फ्यू लागू किया गया है, देहरादून जिले में भी सख्त कर्फ्यू लागू किया गया है और यहां पुलिस लगातार कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवा रही है। केवल जरूरी सामान की दुकानों को एक निश्चित अवधि तक खोलने की इजाजत दी जा रही है लेकिन इस सब के बावजूद भी कई लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है।
यह वाक्या राजधानी देहरादून के हनुमान चौक, पीपल मंडी, मोती बाजार का है, दरअसल यहां जरूरी सामान की दुकानों को खोलने का समय दिन में 12:00 बजे नियत किया गया है। शहर कोतवाल को सूचना मिली थी कि यहां एक दुकानदार के द्वारा निश्चित समय के बाद भी दुकान खोली गई है और ग्राहकों को सामान दिया जा रहा है, दुकान में किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग का भी कोई पालन नहीं किया जा रहा है।
शहर कोतवाल जब मौके पर पहुंचे तो दुकान का शटर बंद मिला, हालांकि शटर में ताला नहीं लगा हुआ था। कोतवाल ने जब शटर उठाया तो अंदर का नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गया, दुकान के अंदर दुकान का सारा स्टाफ शटर बंद करके छुपा हुआ था। पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि शहर कोतवाल के आने की जानकारी दुकानदार को मिल गई थी, इसके बाद दुकानदार ने शटर को बंद कर लिया। पूछताछ में यह भी जानकारी मिली कि दुकानदार के द्वारा शटर बंद करके भी सामान को बेचा जा रहा था, दरअसल दुकान में काम करने वाला कोई कर्मचारी दुकान के बाहर खड़ा हो जाता था, इसके बाद अगर कोई ग्राहक सामान लेते आता था तो यह कर्मचारी बंद शटर के अंदर से दुकानदार से सामान लेकर ग्राहक को दे देता था। शहर कोतवाल ने मौके पर पहुंचकर दुकानदार को जमकर लताड़ लगाई और दुकान का चालान भी कर दिया। भविष्य में ऐसी हरकतें करने पर कड़ी कार्रवाई का चेतावनी भी दुकानदार को दी गई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)