Uttarakhand शहरों में लगेंगे वाटर एटीएम, पेयजल मंत्री चुफाल का अधिकारियों को निर्देश
Dehradun पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने आज देहरादून शहर में लगे वाटर एटीएम का निरीक्षण किया, इस दौरान विभागीय मंत्री ने वाटर एटीएम की व्यवस्थाओं को देखा और इससे आम लोगों को हो रही सुविधा के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी ली। पेयजल मंत्री ने वाटर एटीएम को लेकर दी जा रही सुविधा पर संतोष जताते हुए संबंधित अधिकारियों को बाकी शहरों में भी इसी तरह के वाटर एटीएम लगाने के निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें कि देहरादून में तमाम चौराहों पर वाटर एटीएम लगाए गए हैं जिसके जरिए राहगीर और तमाम बाजार में जाने वाले लोग इस एटीएम के जरिए शुद्ध पेयजल प्राप्त कर सकते हैं। इस एटीएम के जरिए बेहद कम पैसों में शुद्ध पेयजल लोगों को मिल पा रहा है। यह वाटर एटीएम यूं तो 365 दिन लोगों के लिए राहत बने हुए हैं लेकिन खासतौर पर गर्मियों में ये वाटर एटीएम लोगों की प्यास बुझाने में खासे मददगार साबित हो रहे हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)