Uttarakhand में कोरोना वायरस का पहला मरीज आया सामने, डॉक्टरों ने की पुष्टि, आइसोलेशन में रखा गया
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के पहले मरीज की पुष्टि हुई है, मरीज कुछ दिनों पहले विदेश यात्रा से आया था, मरीज भारतीय वन सेवा का प्रशिक्षु अधिकारी बताया जा रहा है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अनुसंधान केंद्र के कुछ प्रशिक्षु आई एफ एस कुछ दिनों पहले ही विदेश दौरे से लौटे हैं, इन अधिकारियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से एक अधिकारी का सैंपल कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मीनाक्षी जोशी ने इस बात की पुष्टि की है।
अधिकारी के कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद एफ आर आई देहरादून को सील कर दिया गया है, एफ आर आई देहरादून में बाहरी लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, पूरे परिसर में लोगों की जांच की जा रही है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)