Uttarakhand जौनसार बावर : बुरांस के फूलों को मंदिरों में चढ़ाकर मनाया बिस्सू फूलियात
देहरादून : विकास नगर के कालसी ब्लॉक के जौनसार बावर के इलाके में ग्रामीणों ने बिस्सू फूलियात पर्व मना कर अपने इष्ट देव के मंदिरों में बुरांस के फूल अर्पित किए। यह पर्व इस इलाके में लंबे समय से मनाया जाता है। सवेरे-सवेरे ग्रामीण जंगलों में पहुंचे, वहां से बुरास के फूलों को तोड़कर इनका गुच्छा बनाकर एक डंडे में बांधकर ग्रामीण अपने गांव में वापस पहुंचे। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा लाए गए फूलों को गांव की महिलाओं की ओर से गांव के इष्ट देव को उनके मंदिरों में अर्पित किया गया।
इस पर्व को यहां की जनजातीय परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है, बसंत के मौसम में संक्रांति के दिन ग्रामीण जंगलों में जाकर जो बुरांस लाते हैं उन्हें मंदिरों में चढ़ाने के बाद ग्रामीण अपने घरों पर लगाते हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)