देहरादून की सड़कों पर गाड़ी दौड़ाने वाले सतर्क रहें, अब तीसरी आंख से सीधे घर पहुंच रहा है चालान
14 May. 2023. Dehradun. देहरादून की सड़कों पर ओवर स्पीड के कारण कई दुर्घटनाएं होती हैं और कई लोगों की मौत भी हो चुकी है, ट्रैफिक पुलिस ने इन दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अब तकनीकी की मदद ली है और इसी तकनीकी के कारण पिछले 1 हफ्ते में 600 से ज्यादा लोगों के चालान काटे गए हैं।
दरअसल यह देखा गया है कि देहरादून की सड़कों पर, जब रात को लोग सो जाते हैं, उसके बाद खाली सड़कों पर काफी तेज रफ्तार से बाइक और कार को दौड़ाने वाले निकलते हैं, ऐसे ही लोगों पर लगाम लगाने के लिए देहरादून की सड़कों पर कई जगहों पर ओवर स्पीड कैमरे लगाए गए हैं।
यह कैमरे वर्ष 2022 से ही देहरादून की सड़कों पर लगाए गए हैं लेकिन हाल के दिनों में इन कमरों की संख्या बढ़ा दी गई है और इन कैमरों को पूरी तरह से एक्टिवेट किया गया है कंट्रोल रूम के माध्यम से हाई स्पीड और रेड लाइट जंप पर खास नजर रखी जा रही है।
ऐसे लोगों को कैमरे के माध्यम से पकड़ने के बाद चालन उनके घरों पर भेजे जा रहे हैं और अब ट्रैफिक पुलिस ने निर्णय लिया है कि पुलिस घर जाकर लोगों से चालान भी वसूलेगी।
एसपी ट्रैफिक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि देहरादून ट्रैफिक पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।
खासकर देहरादून की सड़कों पर रात में काफी तेज रफ्तार से बाइक और कार चलाने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है, दरअसल देहरादून की सड़कों पर तेज रफ्तार के कारण वाहन चलाने के कारण काफी दुर्घटनाएं होती हैं, जिसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)