Uttarakhand महिला ने सेना के एक कर्नल पर लगाया गंभीर आरोप, पुलिस ने मामला किया दर्ज
उत्तराखंड में एक महिला ने सेना के एक कर्नल पर गंभीर आरोप लगाए हैं, इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल महिला का आरोप है कि 2017 से 2019 तक सेना का यह करनल भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में तैनात था और महिला भी आईएमए में ही काम करती है। फिलहाल कर्नल की पोस्टिंग उत्तराखंड से बाहर हो चुकी है, कर्नल के खिलाफ देहरादून की कैंट पुलिस कोतवाली में महिला ने मामला दर्ज कराया है।
पुलिस को दी गई तहरीर में महिला ने बताया है कि 2017 से 2019 के दौरान कर्नल ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ अपने आवास और विभिन्न होटलों में शारीरिक संबंध बनाए, 2019 में कर्नल की पोस्टिंग उत्तराखंड से बाहर हो गई और तब से कर्नल ने महिला से सभी तरह के संबंध तोड़ लिए। आपको बता दें कि कर्नल राजस्थान निवासी है और पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)