गजब-कैबिनेट मंत्री के फर्जी सिग्नेचर कर निजी सचिव ने जारी कर दिया प्रमोशन का आदेश, अब हुआ मुकदमा दर्ज
05 Dec. 2022. Dehradun. उत्तराखंड में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, यहां कैबिनेट मंत्री के फर्जी सिग्नेचर कर कैबिनेट मंत्री के निजी सचिव की ओर से एक व्यक्ति का विभागाध्यक्ष पद पर प्रमोशन का आदेश जारी कर दिया गया। अब इस मामले में कैबिनेट मंत्री के पीआरओ की ओर से देहरादून के डालनवाला थाने में निजी सचिव और प्रमोशन पाकर विभागाध्यक्ष बने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
दरअसल कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के निजी सचिव आई पी सिंह पर आरोप है कि उन्होंने कैबिनेट मंत्री के विदेश दौरे पर होने के समय फर्जी डिजिटल सिग्नेचर कर पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर अयाज अहमद के प्रमोशन के आदेश जारी कर दिए गए, अयाज अहमद वर्तमान में पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष हैं।
इस मामले में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के पीआरओ की ओर से डालनवाला थाने में एक एफ आई आर दर्ज कराई गई है, मामला कैबिनेट मंत्री के निजी सचिव आई पी सिंह और प्रमोशन पाकर विभागअध्यक्ष बने अयाज अहमद के खिलाफ दर्ज कराया गया है।
मामला दर्ज होने के बाद इस मामले में पुलिस की ओर से जांच शुरू कर दी गई है, दरअसल अयाज अहमद पीडब्ल्यूडी में इंजीनियर के पद पर तैनात थे, जिन्हें कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के फर्जी सिग्नेचर वाले आदेश के बाद पीडब्ल्यूडी का विभागाध्यक्ष बना दिया गया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)