उत्तराखंड में भी बर्ड फ्लू की दस्तक ? अलर्ट किया गया जारी
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एसएसपी कार्यालय परिसर में दो कौवों के मृत पाए जाने से पुलिसकर्मियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। कौलागढ़ और सास्त्रीनगर में भी तीन पक्षी मृत पाये गये, रायपुर के जंगलों में भी एक पक्षी मृत पाया गया है। वन विभाग की टीम ने इन पक्षियों के सैंपल जांच के लिये भेजे हैं। इस बीच राज्य के सभी चिड़ियाघरों को अलर्ट कर दिया गया है। इस सबके बीच पशुपालन विभाग ने संक्रमित राज्यों से मुर्गियों, अंडों और चूजों की खरीद पर रोक लगा दी है। राज्य में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है और सभी पॉल्ट्री फार्म पर कड़ी नजर रखी जा रही है। हिमाचल में बर्ड फ्लू के मामलों के बाद पूरे राज्य में इस बीमारी को लेकर हाई अलर्ट है। मुख्यमंत्री और मुख्यसचिव के स्तर पर इस बीमारी की निगरानी की जा रही है।
इस बीच देश के कई राज्यों से बर्ड फ़्लू ने पैर पसार लिए हैं। केरल समेत कुछ राज्यों ने तो फ्लू को आपदा घोषित कर दिया है। मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान , हरियाणा, और केरल को बर्ड फ्लू ने अपनी चपेट में ले लिया है। केंद्र सरकार ने सतर्कता दिखाते हुए राज्यों को नियंत्रण और इसके प्रसार को रोकने के लिए किए जाने वाले उपायों के बारे में सुझाव दिए हैं। दिल्ली में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, ताकि स्थिति पर नजर रखी जा सके।
हिमाचल प्रदेश में प्रवासी पक्षियों की मौत का आंकड़ा 2700 को पार कर चुका है। कांगड़ा जिला प्रशासन ने पौंग बांध से सटे जिले के चार सब डिविजनों में मछली, पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री पर भी रोक लगा दी है। हरियाणा में भी कई पोल्ट्री पक्षियों की मौत हो चुकी है। गुजरात में भी पशुपालन विभाग को एलर्ट पर रखा गया है । राजस्थान में भरतपुर के राष्ट्रीय पक्षी उद्यान में देशी-विदेशी पक्षियों को बर्ड फ्लू के बचाने के लिए पशुपालन विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है। सीकर, झालावाड जैसे जिलों में भी निगरानी की जा रही है और प्रभावित पक्षियों के सैंपल जांच को भेजे जा रहे हैं। मॉनिटरिंग के साथ बर्ड फ्लू की रोकथाम के प्रभावी कदम उठाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)