Uttarakhand इंटर और हाईस्कूल का रिजल्ट आने की तारीख घोषित, लगभग 3 लाख परीक्षार्थी कर रहे इंतजार
उत्तराखंड के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है, जिन छात्रों ने इस बार हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड की परीक्षा दी है, उनके परीक्षा परिणाम की तारीख तय हो गई है। यह तारीख भी अब ज्यादा दूर नहीं है, यानीकि बुधवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित हो जाएंगे।
मिल रही जानकारी के अनुसार 29 जुलाई को शिक्षामंत्री अरविंद पांडे रामनगर स्थित उत्तराखंड बोर्ड के कार्यालय में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की रिजल्ट जारी करेंगे। आपको बता दें कि इस बार कोरोना के कारण हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं काफी देर में खत्म की जा सकी थीं, बची हुई परीक्षाओं को जून में खत्म करवाया गया। इस बार बोर्ड परीक्षा में दो लाख 71 हजार 690 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। इनमें इंटर के एक लाख 21 हजार 301 और हाईस्कूल के एक लाख 50 हजार 389 परीक्षार्थी शामिल हैं। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बताया कि बोर्ड परीक्षाफल तैयार कर चुका है, 29 जुलाई को बोर्ड मुख्यालय में इसे जारी किया जाएगा। बता दें कि छात्र उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)