Uttarakhand पहले से राहत, 4496 नये मामले, 188 मौत, जिलावार देखिए विवरण
उत्तराखंड में लंबे समय से लगे नाइट कर्फ्यू और पिछले कुछ हफ्तों से चल रहे जनता कर्फ्यू का असर दिखने लगा है, प्रतिदिन मिल रहे कोरोनावायरस के मामले पहले की अपेक्षा कुछ कम हो रहे हैं। हालांकि प्रतिदिन होने वाली मौतों के आंकड़े अभी ज्यादा बने हुए हैं और अधिकतर मौत राज्य के दो-तीन अस्पतालों में हो रही हैं। रविवार को उत्तराखंड में 188 संक्रमितों की मौत हुई है, जबकि 4,496 नये लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं आज 5034 लोग कोविड से ठीक हुए हैं। अब राज्य में सक्रिय मामले 78,802 पहुंच गए हैं। अब तक प्रदेश में 4,811 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। आगे देखिए जिलावार विवरण…..
देहरादून जिले में आज 1248 कोरोना मरीज मिले हैं, हरिद्वार में 572 , ऊधमसिंह नगर 393, नैनीताल में 117, टिहरी में 498, पौड़ी में 391, रुदप्रयाग में 356, अल्मोड़ा में 65, उत्तरकाशी में 351, पिथौरागढ़ में 100, चमोली में 211, चंपावत में 41 और बागेश्वर जिले में 153 संक्रमित मिले हैं।
देखिए हेल्थ बुलेटिन….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)