Uttarakhand देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार और हल्द्वानी में स्कूल बंद, बाकी जिलों के लिए भी दिशानिर्देश का आदेश जारी, आदेश देखिए
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ने के कारण नैनीताल, हरिद्वार, हल्द्वानी और देहरादून में स्कूलों को लेकर आदेश जारी किए गए हैं। राज्य शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक आदेश में इन स्थानों पर 30 अप्रैल तक स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं, हालांकि आदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के छात्रों के लिए छूट दी गई है, वहीं राज्य के अन्य जिलों के स्कूलों को लेकर भी आदेश में दिशा निर्देश दिए गए हैं।
शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि राज्य में 10वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्रों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की शर्त के साथ भौतिक रूप से स्कूल जाने की छूट होगी, जबकि नैनीताल, हरिद्वार, हल्द्वानी और देहरादून में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के छात्रों को छोड़कर अन्य कक्षाओं को पूरी तरह 30 अप्रैल के लिए बंद कर दिया गया है। इन जगहों के अलावा बाकी जिलों में 6,7,8, 9 और कक्षा 11 के छात्र छात्राओं को इस शर्त के साथ स्कूल जाने की छूट होगी कि वह कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा पालन करें। आगे देखिए राज्य शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश……
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)