Uttarakhand एक होटल में 76 संक्रमित, 24 घंटे में 109 केस, जिलावार विवरण देखें
उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार जारी है। आज भी कोरोना के 109 नए मामले आए। जबकि, 2 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। राज्य में कोरोना का आंकड़ा 1 लाख के करीब पहुंच चुका है।
आज भी सबसे ज्यादा 57 मामले राजधानी देहरादून और 40 कोरोना केस हरिद्वार जिले में मिले। इसके अलावा अल्मोड़ा 1, नैनीताल 6, पौड़ी, पिथौरागढ़ 1-1, और उत्तरकाशी में 3 कोरोना मामले सामने आए। बढ़ते मामलों को देखते हुए एहतियात बरती जा रही है।
वहीं, टिहरी जिले में आज भले ही कोई नया मामले ना आए हों, लेकिन ऋषिकेश में पिछले 3-4 दिनों में होटल ताज में 76 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा तीन दिन के लिए होटल बंद कर दिया गया है। टिहरी-गढ़वाल एसएसपी ने बताया कि होटल को सैनिटाइज करके एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)