Uttarakhand अचानक बढ़ा कोरोना ग्राफ, 1 दिन में 200 संक्रमित, देखिए कहां-कहां मिले
कई महीनों तक उत्तराखंड में काफी कम संख्या (50 के आसपास) में कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद आज बुधवार 24 मार्च को एकाएक 1 दिन में मिलने वाले कोरोनावायरस मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। बुधवार को राज्य में 200 नए कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में इस वक्त 1115 सक्रिय कोरोना के मरीज हैं, बुधवार को 49 लोग कोरोनावायरस से स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए।
जिलेवार कोविड-19 पॉजिटिव लोगों की रिपोर्ट देखी जाए तो रुद्रप्रयाग में 8, अल्मोड़ा में 1, बागेश्वर में 0, चमोली में 0 और चंपावत में 0, वहीं देहरादून में 63 लोग कोविड-19 पॉजिटिव हुए हैं। हरिद्वार में 71 कोविड-19 के मामले आए। नैनीताल में 22, पौड़ी गढ़वाल में 8, पिथौरागढ़ में 5, टिहरी में 8, उधम सिंह नगर में 14 और उत्तरकाशी में 0 मामले आज बुधवार को मिले।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)