उत्तराखंड में कोरोना का रिकॉर्ड टूटा, 1925 नये मामले, 4 जिलों में हालात चिंताजनक
कोरोना की दूसरी लहर ने उत्तराखंड में पहली लहर का रिकार्ड तोड़ दिया है। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 1925 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान संक्रमित 13 लोगों की जान भी गई है। 405 लोगों को कोरोना पर विजय प्राप्त करने के बाद घर भेजा गया। इस वक्त प्रदेश में अब 9353 लोग विभिन्न चिकित्सालयों में अपना इलाज करवा रहे हैं।
आज देहरादून में 775, हरिद्वार में 594, नैनीताल में 217, यूएस नगर में 172, टिहरी में 35, पौड़ी में 33, अल्मोड़ा में 31, चंपावत में 21, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में 13—13, रुद्रप्रयाग में 12, चमोली में 8 और उत्तरकाशी में एक नया कोरोना संक्रमित मिला है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)