Uttarakhand चमोली में भी कोरोना कर्फ्यू का फैसला, घाट, देवाल व नारायणबगड़ के बाजार भी बंद रहेंगे
चमोली जिला अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने चमोली जिले में 9 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में जनपद चमोली के अंतर्गत कोविड-19 संक्रमण के प्रसार में हो रही निरंतर वृद्धि को देखते हुए संक्रमण को रोकने व आम जनमानस की सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय किए जाने जरूरी हैं ताकि संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित किया जा सके। ऐसे में शासन के दिशा निर्देशों वह जनपद के व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों द्वारा किए गए अनुरोध के क्रम में नगर पालिका, नगर पंचायत क्षेत्र व जनपद के घाट, देवाल व नारायण बगड़ बाजार कि सभी दुकानें 6 मई से 9 मई प्रातः 5:00 बजे तक पूर्ण बंद रहेंगी। इस अवधि के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानें प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे तक ही खुली रहेंगी तथा दवाई की दुकान पूर्ण रूप से खुली रहेगी ।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)