उत्तराखंड में कर्फ्यू को 25 मई तक बढ़ायेगी सरकार, 18 मई तक राज्य में लागू है कोरोना कर्फ्यू
प्रदेश में जारी कोरोना कर्फ्यू की अवधि 25 मई तक बढ़ाने की तैयारी है, साथ ही शादियों में जाने वाले हर व्यक्ति के लिए कोरोना की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होने वाली है। प्रदेश सरकार के शासकीय प्रवक्ता काबीना मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि इन दोनों प्रस्तावों पर मुख्यमंत्री के स्तर से सैद्धांतिक सहमति मिल चुकी है और जल्द ही इस बारे में आदेश जारी हो जाएगा।
शनिवार को उनियाल ने कहा कि 18 मई तक प्रदेश में लागू कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाकर 25 मई तक किया जा रहा है। सरकार की कोशिश कोरोना की चेन तोड़ना है जिसके लिए कम से कम एक हफ्ता और कर्फ्यू बढ़ाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मौजूदा कर्फ्यू और कोरोना गाइड लाइन की सख्ती के नतीजे 22-23 मई के बाद दिखाई देने शुरू होंगे। इसके बाद अगले हफ्ते भी कर्फ्यू और प्रतिबंध और रियायत को लेकर सरकार फिर विचार करेगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)