उत्तराखंड में कोरोना वायरस महामारी घोषित, पढ़िए ऐसा करने से क्या होगा ?
उत्तराखंड में कोरोनावायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है, शाम को देहरादून में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। दरअसल पूरे देश में अभी तक कोरोनावायरस के 8 दर्जन के करीब संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, पूरा देश इस वक्त हाई स्वास्थ्य अलर्ट में है, उत्तराखंड में अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है। संदिग्धों की यहां लगातार जांच की जा रही है और नेपाल सीमा पर आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। आइए आपको बताते हैं कि उत्तराखंड में वायरस को महामारी घोषित कर देने से क्या असर होगा।
उत्तराखंड में मेडिकल कॉलेजों को छोड़कर सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा उत्तराखंड में सभी सिनेमाघरों को भी बंद कर दिया गया है, राज्य सरकार का पूरा ध्यान अब कोरोनावायरस को लेकर जागरूकता फैलाने, इस वायरस से बचाव और इस वायरस को देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य सिस्टम को दुरुस्त रखने पर होगा। राज्य में आइसोलेशन की व्यवस्था करने के लिए 50 करोड़ की धनराशि की व्यवस्था की गई है। बसों को लगातार सैनिटाइज करने के लिए कहा गया है, सभी सरकारी कार्यालयों में बायोमेट्रिक हाजिरी बंद कर दी गई है और 31 मार्च तक सभी शिक्षण संस्थान भी बंद कर दिए गए हैं। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)