बंशीधर भगत की गलती पर सीएम त्रिवेन्द्र ने माफी मांगी, भगत ने इंदिरा ह्रदयेश पर की थी अभद्र टिप्पणी
उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता इंदिरा हृदयेश पर की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने देर रात एक ट्वीट कर कहा कि ‘ आदरणीय इंदिरा हृदयेश बहिन जी आज मैं अति दुखी हूँ । महिला हमारे लिए अति सम्मानित व पूज्या हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से आपसे व उन सभी से क्षमा चाहता हँ जो मेरी तरह दुखी हैं। मैं कल आपसे व्यक्तिगत बात करूँगा व पुनः क्षमा याचना करूँगा। ‘
दरअसल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने मंगलवार को नैनीताल जिले के भीमताल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता इंद्रा हिरदेश पर अभद्र टिप्पणी कर दी थी। बंशीधर भगत ने यहां कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर हमला किया, दरअसल बंशीधर भगत इंद्रा हिरदेश के उस बयान का जवाब दे रहे थे जिसमें इंदिरा हृदयेश ने कहा था कि बीजेपी के कई नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं। इसके जवाब में बंशीधर भगत ने कहा कि ‘अरे बुढ़िया तेरे से कौन संपर्क करेगा’…डूबते जहाज से कौन संपर्क करेगा।
भगत का यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में भीमताल के मंच पर बैठे लोग और वहां मौजूद लोग ठहाके लगाते हुए नजर आए। बंशीधर भगत के इस बयान के वायरल होने के बाद हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखा गया। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष इंद्रा हिरदेश के साथ-साथ कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने बंशीधर भगत से माफी मांगने की मांग की थी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)