Uttarakhand पूजा-पाठ के साथ सीएम धामी का चर्चित मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश, इस भवन के अशुभ होने की है काफी चर्चा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री आवास स्थित गौशाला में मुख्यमंत्री ने गौ माता से आशीर्वाद लिया।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को न्यू कैंट रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश किया। विधि विधान से पूजा अर्चना कर मुख्यमंत्री धामी ने मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश किया।
दरअसल उत्तराखंड का यह मुख्यमंत्री आवास काफी चर्चित है, उत्तराखंड में इस मुख्यमंत्री आवास के बारे में चर्चा है कि इस मुख्यमंत्री आवास में जो रहता है वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाता।
इसी को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत तो मुख्यमंत्री आवास में रहे ही नहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री आवास को कोविड-19 सेंटर बनाने की बात कही थी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी इस मुख्यमंत्री आवास में नहीं रहे, कहा जाता है कि इस मुख्यमंत्री आवास में जो भी मुख्यमंत्री रहता है वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाता, इनमें त्रिवेंद्र सिंह रावत, रमेश पोखरियाल निशंक, विजय बहुगुणा जैसे नाम काफी चर्चा में रहे हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)