Skip to Content

Uttarakhand कैबिनेट फैसले : 1 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, 10 अन्य फैसले भी पढ़ें

Uttarakhand कैबिनेट फैसले : 1 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, 10 अन्य फैसले भी पढ़ें

Closed
by July 27, 2021 News

उत्तराखंड सचिवालय में हुई कैबिनेट की बैठक में 11 प्रस्तावों पर मुहर लगी।

कैबिनेट ने शिक्षण संस्थानों ( कक्षा 6 से कक्षा 12 तक) को 1 अगस्त से खोले जाने का फैसला लिया है।

इसके साथ ही 23 से 27 अगस्त तक विधानसभा सत्र का आयोजन करने का फैसला हुआ है।

कैबिनेट ने कौसानी को नगर पंचायत क्षेत्र घोषित कर दिया है, इसके साथ ही कौसानी को नगर पंचायत बनाने के रूप में मंजूरी दे दी है।

पंतनगर में ग्रीनफील्ड एअरपोर्ट को लेकर भी चर्चा हुई, जिस पर कैबिनेट ने 6 महीने के अंदर DPR बनाने के निर्देश दिए हैं। एयर इंडिया को कंसल्टेंट नियुक्त करने की भी मंजूरी दी है।

आर्थिक संकट से गुजर रहे छात्रों को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर बच्चों को 50 हज़ार सहायता किया जाएगा। यानी 100 बच्चों को तैयारियों के लिए राज्य सरकार पैसा देगी। एनडीए, सीडीएस, उत्तराखंड पब्लिक कमीशन की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर मुख्य परीक्षा की तैयारी को 100 गरीब छात्रों को 50 हजार रुपया देगी सरकार। आरक्षण रोस्टर अपनाया जाएगा।

सरकार द्वारा पर्यटन क्षेत्रों के तमाम लोगों को पैकेज के माध्यम से मदद करने की घोषणा को सरकार ने अनुमोदित किया। पर्यटन विभाग के आर्थिक पैकेज में संशोधन किया गया, नैनताल जिले की नौकुचिया ताल, सात ताल आदि के 539 वोट चालक को भी मिलेगी 10 हज़ार की आर्थिक सहायता।

सांस्कृतिक दलों को ₹2000 प्रति माह के हिसाब से 5 महीने तक सहायता दी जाएगी।

एसीपी वेतन विसंगति सम्बन्धी प्रकरणों में फैसला,
पूर्व चीफ सेक्रेटरी इंदु कुमार पांडेय के नेतृत्व में कमेटी बनी, इस रिपोर्ट के आधार पर सब कमेटी की रिपोर्ट बनेगी, अधिकतम तीन माह में मिलेगी रिपोर्ट। सीधे सीधे ये रिपोर्ट ही अब पुलिस ग्रेड पे मामले में फैसला करेगी।

ऊर्जा महकमे में जारी आंदोलन के बावत भी कमेटी बनी, अमिता जोशी, अरुन्द्र चौहान, वित्त अनुभाग के अफसर होंगे इसस कमेटी में शामिल।

वन-विभाग की भूमि को लीज पर दिए जाने को लेकर लिपकीय त्रुटि को ठीक करने का फैसला लिया गया।

राज्य खाद्यान्न योजना के तहत फ्री राशन की योजना को भी दी गई हरी झंडी, पहले सीएम ने विचलन के द्वारा किया था योजना को लागू।

मेडिकल कॉलेज हरिद्वार, पिथौरागढ़, रुद्रपुर के प्राचार्य वित्तीय प्रशासनिक अधिकार के तहत खुद का वेतन, ऑफिस का खर्चा, पीए की सैलरी के लिए पैसा व्यक्तिगत हस्ताक्षर से ले सकते हैं।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media