चारधाम यात्रा समाप्त, बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद
श्री बदरीनाथ : 20 नवंबर। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल हेतु बंद हो गये। आज 4366 तीर्थ यात्रियों ने श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन किये है। इस यात्रा वर्ष श्री बदरीनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 197056 रही।
बदरीनाथ धाम से देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल हेतु बंद हो चुके है। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आज 20 नवंबर को शीतकाल हेतु बंद हो गये। इस अवसर हेतु बदरीनाथ पुष्प सेवा समिति ऋषिकेश ने श्री बदरीनाथ मंदिर को 20 क्विंटल विभिन्न गेंदा गुलाब, कमल,आदि फूलो पत्तियों से सजाया गया था। चारधामों में पांच लाख रिकार्ड श्रद्धालु पहुंचे, जिनमें से श्री बदरीनाथ धाम 197056, श्री केदारनाथ 242712, श्री गंगोत्री 33166, श्री यमुनोत्री 33306 तीर्थयात्री पहुंचे। चार धाम पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 5,06,240 है।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)