घायल की मदद के लिए ग्रामीणों ने खुद के पैसों से मंगाया हेलीकॉप्टर, चमोली से पहुंचाया देहरादून
उत्तराखंड के चमोली जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक घायल युवक को देहरादून अस्पताल ले जाने के लिए जब गांव के लोगों ने जिला प्रशासन से हेलीकॉप्टर की मांग की और जिला प्रशासन उपलब्ध कराने में असफल रहा, तो गांव वालों ने खुद के पैसे से ही देहरादून से हेलीकॉप्टर मंगवाया और युवक को लेकर देहरादून के अस्पताल पहुंच गए।
दरअसल चमोली जिले के घाट उस्तोली में 24 वर्षीय प्रदीप सिंह रावत रात को बाजार से खाना खाने के बाद जब अपने कमरे पर जा रहा था तो वह सीढ़ियों के पास गिर गया और रात भर वहीं पड़ा रहा, सवेरे जब आसपास के लोगों ने उसे देखा तो वो उसे स्थानीय चिकित्सा केंद्र ले गए जहां से उसे गोपेश्वर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल गोपेश्वर से भी उसको हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया, इसके बाद गांव वालों ने जिला प्रशासन से हेलीकॉप्टर की मांग की, जिसे पूरा करने में जिला प्रशासन असफल रहा। उसके बाद गांव वालों ने खुद हेलीकॉप्टर का किराया देने की बात कही तो प्रशासन की ओर से गांव वालों को देहरादून से बुलाकर हेलीकॉप्टर मुहैया कराया गया। दरअसल उत्तराखंड में किसी बड़ी दुर्घटना की स्थिति में एयर एंबुलेंस उपलब्ध करवाई जाती है, इस मामले में चमोली की जिलाधिकारी स्वाति भदोरिया की मीडिया में आई प्रतिक्रिया में कहा गया है कि सरकार की ओर से आपदा, गर्भवती महिलाओं की गंभीर स्थिति और बड़ी दुर्घटनाओं में एनएचएम मद में एयर एंबुलेंस उपलब्ध होती है और इस तरह के मामलों में हेलीकॉप्टर उपलब्ध करवाने के लिए क्या किराया तय होना चाहिए इसको लेकर सरकार से जानकारी मांगी गई है।अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)