Skip to Content

Video उत्तराखंड : चमोली में भारी बारिश में कुर्सी के सहारे बीमार को 4 किमी लाये डंडी पर, रौंगटे खड़े करने वाला वीडियो देखें

Video उत्तराखंड : चमोली में भारी बारिश में कुर्सी के सहारे बीमार को 4 किमी लाये डंडी पर, रौंगटे खड़े करने वाला वीडियो देखें

Closed
by June 18, 2021 News

चमोली : कर्णप्रयाग विकासखण्ड के कुण्डडुंगरा गाँव के 65 वर्षीय दलवीर सिंह की शुक्रवार दिन में तबियत बिगड़ने पर ग्रामीणों के द्वारा बुजुर्ग को कुर्सी के सहारे कंधे में ले जाकर भारी बारिश में 4 किमी पैदल सड़क तक ले जाना पड़ा। जिसके बाद बुजुर्ग को रुद्रप्रयाग अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा बुजुर्ग का इलाज चल रहा है। आगे देखिए वीडियो….

कर्णप्रयाग विकासखण्ड के कपीरी पट्टी के छ: से अधिक गांवो को जोड़ने वाला स्वीकृत डिम्मर- किमधार मोटर मार्ग 10 किमी वर्ष 2017 में स्वीकृत हो गया था। मोटर मार्ग के बनने से बणसोली, सुमल्टा,स्वर्का, कुनेथ, कुण्डडुंगरा, किमधार आदी लोगो को लाभ मिलना था। लेकिन आज तक उक्त मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नही हो पाया है। जिससे कि आज भी ग्रामीणों को 8 से 10 किमी पैदल चलना पड़ता है। ग्रामीण पुष्कर रावत ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर में कुण्डडुंगरा के दलबीर सिंह की तबियत बिगड़ गई थी। ऐसे में ग्रामीणों द्वारा कुर्सी को रस्सी से बांधकर बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया। वही सुबह से हो रही तेज बारिश के चलते ग्रामीणो को बीमार व्यक्ति को सडक तक लाने में काफी परेशानी हुई। वही जब बुजुर्ग को कर्णप्रयाग अस्पताल ले जाया गया तो वहां की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को देखते हुए ग्रामीण बुजुर्ग को रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल ले गए। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से वे सड़क की मांग करते आ रहे है लेकिन आज तक सड़क का लाभ नही मिल सका।

Report : Surendra Kumar Gupta, Mirror Uttarakhand

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media