उत्तराखंड आपदा Latest News : राहत और बचाव कार्य जोरों पर, 202 लापता लोगों का विवरण जारी
Update 4 PM उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ के पास ग्लेशियर आने के कारण आई आपदा के कारण हुए नुकसान में 202 लोग लापता हैं, उत्तराखंड पुलिस की ओर से एक लिस्ट जारी की गई है जिसमें इस आपदा में 202 लोगों के गायब होने की बात कही गई है। ये सभी लोग रैणी और तपोवन में हुए पावर प्रोजेक्ट में काम करने वाले मजदूर, कर्मचारी और कुछ स्थानीय लोग हैं। आगे लिस्ट देख सकते हैं……
Update 12 PM : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि डीजीपी कल से ही इस क्षेत्र में कैम्प किये हुए हैं। कमिश्नर गढ़वाल और डीआईजी गढ़वाल को भी आज से क्षेत्र में कैम्प करने के निर्देश दिये गये है। 35 लोगों के एक सुरंग में फंसे होने की संभावना है, उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। इस घटना के कारणों का पता चल सके, इसके लिए मुख्य सचिव को निर्देश दिये गये हैं कि इसरो के वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों से इस घटना के कारणों का पता किया जाये, ताकि भविष्य में कुछ एहतियात बरती जा सके।
Update 10 AM : उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के अनुसार ग्लेशियर टूटने से चमोली जिले के जोशीमठ के पास रैणी पावर प्रोजेक्ट पूरा बह गया है और तपोवन पावर प्रोजेक्ट भी क्षतिग्रस्त हुआ है। रैणी में 32 लोग लापता हैं और दूसरे प्रोजेक्ट से 121 लोग लापता हैं। अशोक कुमार ने बताया कि तपोवन प्रोजेक्ट में दो टनल थीं, छोटी टनल से कल 12 लोगों को बचाया गया है । दूसरी बड़ी टनल को खोलने का काम जारी है।
चमोली पुलिस के अनुसार टनल में फंसे लोगों के लिए राहत एवं बचाव कार्य जारी है। जेसीबी की मदद से टनल के अंदर पहुंच कर रास्ता खोलने का प्रयास किया जा रहा है। अब तक कुल 15 व्यक्तियों को रेस्क्यू किया गया है एवं 14 शव अलग-अलग स्थानों से बरामद किये गये हैं।
रविवार पूरी रात घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी रहा, सेना, ITBP, SDRF और NDRF की टीमें घटनास्थल पर लगातार काम कर रही हैं…..
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)