Uttarakhand चमोली जिले में कोरोना से पहली मौत, 20 नवंबर को किया था अस्पताल में भर्ती
उत्तराखंड के चमोली जिले में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण पहली मौत का मामला सामने आया है, मरीज को 3 दिन पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, मंगलवार देर रात मरीज का स्वास्थ्य काफी बिगड़ गया और मरीज की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर है और परिजन पीपीई किट के साथ मरीज का अंतिम संस्कार कर चुके हैं।
जिला अस्पताल गोपेश्वर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीवन सिंह चुफाल ने बताया कि 20 नवंबर को मरीज को सांस में दिक्कत होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद मरीज का कोरोनावायरस टेस्ट करवाया गया जो पॉजिटिव आया। उसके बाद मरीज को आइसोलेट कर उसका इलाज किया जा रहा था, मंगलवार देर शाम को मरीज का स्वास्थ्य काफी बिगड़ गया और उसकी मौत हो गई। चमोली जिले में कोरोना संक्रमण के कारण हुई पहली मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है लोगों की चिंता भी काफी बढ़ गई है।
मरीज करणप्रयाग का रहने वाला है और उसकी उम्र 53 साल है। मंगलवार को भी चमोली जिले में 11 कोरोनावायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं। जिले में अब कोरोना संक्रमण के कुल 283 एक्टिव केस हो गए हैं। मंगलवार को गोपेश्वर, गोचर, थराली, पोखरी और कर्णप्रयाग में कोरोना के नए मामले पाए गए हैं। सबसे ज्यादा चार मामले कर्णप्रयाग में मिलें।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)