पिथौरागढ़ से आ रही कार बनबसा में दुर्घटनाग्रस्त, चंपावत के सूखीढांग में भी सड़क हादसा
चम्पावत जिले के बनबसा केंट एरिया में पिथौरागड़ से आ रही आल्टो कार एक्सीडेंट में दो युवती समेत एक युवक हुआ घायल। राहगीरों की सूचना पर पहुंची 108 वाहन की मदद से घायलों को टनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु कराया भर्ती मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज़ गति से पिथौरागड़ जिले से आ रही आल्टो कर अनियंत्रित होकर पेंड से टकरा गई जिससे कार में बैठे दो युवती और एक युवक घायल हो गए उपचार कर रहे चिकित्सक ने बताया कि तीनों घायलों में एक युवक की हालात गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर किया है।
चम्पावत जिले के सुखीढांग क्षेत्र में गैस सिलेंडर की भरी केन्टर से एक मारुति कार की हुई टक्कर, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। जिसमे बताया जा रहा कि किसी प्रकार की जनहानि नही हुई, बहुत बड़ा हादसा टल गया। क्षतिग्रस्त कार चालक चम्पावत जिले से दवा का विक्रेता बताया जा रहा है ओर गैस केन्टर चालक ने बताया कि मौसम खराब होने के चलते कार सड़क पर अनियंत्रित हो गयी थी जिससे यह हादसा हुआ है।
रिपोर्ट– सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, टनकपुर(चम्पावत)
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)