Uttarakhand हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तारीख घोषित, जुलाई तक परीक्षाफल आ जाएगा
उत्तराखंड में हाईस्कूल ओर इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की घोषण कर दी गई है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी ने परीक्षा की तारिख की घोषणा की।
उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षा 4 मई 2021 से 22 मई तक होंगी। हाईस्कूल ओर इंटरमीडिएट परीक्षा दो पारियों में कराई जाएंगी जिसके चलते हाई स्कूल की परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 2 बजे से शाम 5 बजे तक करवाई जाएगी।
इसके अलावा 3 अप्रैल से 25 अप्रैल तक प्रयोगात्मक परीक्षा कराई जाएगी, रुद्रपुर में पत्रकार वार्ता करते हुए सचिव ने बताया कि परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 1347 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हाईस्कूल में 1,48,355 जबकि इंटरमीडिएट में 122184 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके बाद 1 जून से 15 जून तक उत्तर पुस्तिकाओं का 15 दिनों में मूल्यांकन किया जाएगा। जिसके बाद जुलाई तक परीक्षा फल घोषित कर दिया जायेगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)