Uttarakhand Board : 10वीं की परीक्षा रद्द, 12 वीं की अभी नहीं, पूरी खबर पढ़ें
उत्तराखंड में भी सीबीएसई की तर्ज पर बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के संबंध में फैसला ले लिया गया है। बोर्ड की दसवीं की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है जबकि 12वीं की परीक्षा को फिलहाल टाल दिया गया है। 1 जून के बाद 12वीं की परीक्षा के संबंध में फैसला लेने का निर्णय लिया गया है।
राज्य में 4 मई से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू होने वाली थी, हाई स्कूल की परीक्षा में करीब डेढ़ लाख परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट की परीक्षा में करीब 1,20,000 परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं। इस निर्णय के बाद राज्य में अब हाई स्कूल की परीक्षा रद्द कर दी जाएगी, वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा के बारे में 1 जून के बाद फैसला लिया जाएगा। राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की सहमति के बाद शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इस संबंध में शिक्षा विभाग को शासनादेश जारी करने के लिए कह दिया है, दसवीं के विद्यार्थियों को किस तरह से बिना परीक्षा के उनका परिणाम जारी किया जाए, इसको लेकर बोर्ड क्या सिस्टम बनाता है इस पर भी सबकी नजर बनी है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)