Uttarakhand योग दिवस पर आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने की बड़ी घोषणाएं, विस्तार से पढ़ें
देहरादून : आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने योग दिवस के दिन बड़ी घोषणाएं करते हुए कहा कि गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार में देश का पहला आयुर्वेदिक कैंसर संस्थान बनेगा ,आयुर्वेदिक डॉक्टर्स को आवश्यकता पड़ने पर अब एलोपैथिक दवाई लिखने की अनुमति होगी। राज्य के GMVN, KMVN सहित अन्य पर्यटन केंद्रों पर पंचकर्म एवं योग सेंटर बनेंगे।
सभी जानकारियां राज्य के आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने दी हैं। अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर मीडिया से बात करते हुए मंत्री हरक रावत ने जानकारी दी। मंत्री हरक ने कहा कि राज्य में 50 वैलनेस और योगा सेंटर स्थापित किये जायेंगे। आयुर्वेद विश्वविद्यालय में योगा में डिग्री कोर्स भी शुरू किया जाएगा।आयुर्वेद विश्वविध्यालय में एक ऑडिटोरियम स्थापित किया जाएगा। कोटद्वार के कण्वाश्रम चरकडंडा में अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद शोध संस्थान भी स्थापित किया जाएगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)