Uttarakhand बैंकों का समय बदला, सरकारी कार्यालय 3 दिन बंद, पूरी खबर पढ़ें
संक्रमण को प्रभावी तरीके से रोकथाम हेतु आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालय को छोड़कर प्रदेश के सभी कार्यालय वर्तमान सप्ताह दिनांक (23, 24, 25 अप्रैल) को 3 दिन शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को बंद रहेंगे।
इन 3 दिनों में शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को प्रदेश के सभी कार्यालय को भीतर तथा आस-पास सैनिटाइजेशन किया जाएगा। कोरोना की दूसरी लहर ने उत्तराखंड को अपनी चपेट में ले लिया है। कोरोना की दूसरी लहर पहली से भी ज्यादा घातक साबित हो रही है। संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार पूर्ण प्रयास कर रही है। लेकिन देखा जाए तो प्रदेश में धीरे-धीरे एक बार फिर लॉकडाउन की स्थिति बनती जा रही है।
उत्तराखंड में सभी बैंको के समय में परिवर्तन किया गया है। अब सभी बैंक सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे खुले रहेंगे, जबकि बैंक अपने बैंक सम्बन्धी सभी कार्य 04 बजे ख़त्म कर बैंक क्लोज करेंगे। राज्य स्तरीय बैंक समिति उत्तराखण्ड द्वारा राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)