गौलापार-चोरगलिया के क्षेत्रवासी और जनप्रतिनिधि डीएम से मिले, गौलापुल को जोड़ने वाली एप्रोच रोड को ठीक कराने की मांग
21 September. 2024. Nainital. शनिवार को गौलापार चोरगलिया के क्षेत्रवासी और जनप्रतिनिधि डीएम वंदना सिंह से कैंप में मिले। उन्होंने डीएम से गौलापुल को जोड़ने वाले एप्रोच रोड को ठीक कराने के साथ ही अस्थाई वैकल्पिक मार्ग को जल्द से जल्द तैयार कराने की बात रखी।
डीएम ने आश्वस्त किया कि विभाग को निर्देशित कर दिया है कि जल्द से जल्द एप्रोच रोड तैयार की जाए।विभाग पूर्णतः प्रयासरत है।
बीते दिनों हुई बरसात से गौला नदी उफान में आ गई थी। जिससे चोरगलिया _ गौलापार और सितारगंज को जाने वाली पुल की एप्रोच रोड बह जाने से क्षेत्रवासी को 15 से 20 किमी दूरी अधिक तय करनी पड़ रही है।
आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने गौलापुल एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम के निरीक्षण कर, हल्के वाहनों के लिए 20 दिनों के भीतर गौला पुल पर यातायात प्रारम्भ करने के निर्देश एनएचएआई के अधिकारियों को दिये।
आयुक्त रावत ने गौला पुल के पास अप्रोच सडक, गौलापुल एवं अन्तर्राष्टीय स्टेडियम में गौलानदी से हुये भू-कटाव का निरीक्षण किया कर सिंचाई, एनएचएआई तथा लोनिवि के अधिकारियों के दीर्घकालिक योजनाओं पर कार्य करने के निर्देश दिये। गौला पुल के पास हल्द्वानी की ओर अप्रोच रोड भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी जिस पर लोनिवि द्वारा स्टीमेट तैयार कर लिया गया है जिसे शीघ्र ही शासन स्तर पर प्रेषित कर धनराशि स्वीकृत कर कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। गौला पुल के निरीक्षण के दौरान आयुक्त रावत ने एनएचएआई के अधिकारियों को 20 दिनों के भीतर हल्के वाहनों हेतु 24 घंटे कार्य कर यातायात को सुचारू करने के निर्देश दिये।
इसके उपरान्त आयुक्त दीपक रावत ने अन्तर्राष्टीय स्टेडियम में भू-कटाव से हो रहे नुकसान का जायजा लिया। मुख्य अभियंता सिचाई संजय शुक्ल ने बताया स्टेडियम की सेफ्टी वॉल हेतु स्टीमेट बना दिया गया। उन्होंने कहा गौला में चुगान सुपरविजन के तरीके से तकनीकी तौर पर किया जायेगा ताकि नदी का फ्लो बीच हो जिससे कटाव होने से बचा जा सकेगा। उन्होने कहा जिस विभाग की भूमि है भू-कटाव से भूमि को बचाना प्राथमिकता है इसके लिए दीर्घकालिक कार्य करने होगे ताकि भविष्य में इस प्रकार की आपदा से बचा जा सकेगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)