Uttarakhand प्रसिद्ध जागेश्वर मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुला, इन नियमों का पालन करना होगा
अल्मोड़ा जिले में स्थित जागेश्वर मंदिर समूह आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है, जिलाधिकारी द्वारा दिनांक 22/06/2021 से जागेश्वर मंदिर समूह को कोरोना नियमों का पालन करने हुए क्रमबद्ध तरीके से विभिन्न चरणों में खोलने हेतु अनुमति प्रदान कर दी है, इससे पहले जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति और उप जिलाधिकारी जैंती/ भनोंली द्वारा संयुक्त रूप से जिलाधिकारी को मंदिर खोलने के सम्बंध में प्रस्ताव दिया गया था जिसे जिलाधिकारी द्वारा स्वीकार कर सशर्त अनुमति प्रदान कर दी है जिसके तहत मंदिर समूह में दर्शन की निम्न व्यवस्था रहेगी |
- मंदिर सभी श्रद्घालुओं हेतु खोल दिया गया है |
- वर्तमान में केवल मंदिर दर्शन की अनुमति होगी |
- मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं का मुख्य प्रवेश द्वार पर आधार कार्ड के साथ पंजीकरण किया जाएगा और senitization की व्यवस्था की जाएगी| किसी श्रद्धालु में यदि कोरोना के लक्षण जैसे शर्दी / जुकाम / बुखार आदि पाए जाते हैं तो तत्काल ऐसे व्यक्ति का प्रवेश परिवार के अन्य सदस्यों सहित रोक दिया जाएगा और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को सूचित किया जाएगा |
- मंदिर दर्शन सुबह 7 बजे से साम 6 बजे तक ही होंगे उसके उपरांत किसी को भी मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी |
- मंदिर दर्शन के दौरान कोई भी पुजारी श्रद्धालु के संपर्क में नहीं रहेगा और मंदिर के अंदर जल चढ़ाना, टीका लगाना, घंटी बजाना, प्रसाद लेना और देना पूर्व की ही भाँति प्रतिबंधित रहेंगे |
- मंदिरों के गर्भ गृह मे प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा |
- कोई भी बाहरी सामाग्री मंदिर के अंदर नहीं ले जा सकेगी, प्रवेश द्वारा पर ही सामग्री को रखने की व्यवस्था JMPS द्वारा बनाई जाएगी |
- ऑनलाइन पूजा कार्य पूर्व की ही भाँति चालू रहेगी |
- अनावश्यक रूप से कोई भी व्यक्ति मंदिर के अंदर नहीं बैठे रहेगा दर्शन हेतु केवल 10 मिनट का समय दिया जाएगा |
- मंदिरों के अंदर बेरियर बनाए जाएंगे ताकि कोई भी अव्यवस्था ना हो और श्रद्घालुओं को दर्शन में कोई समस्या ना आए |
- सप्ताह में दो दिन पूरे मंदिर परिसर को JMPS द्वारा Senitize किया जाएगा | और आने वाले श्रद्धालुओं हेतु hand Senitization की व्यवस्था मंदिर प्रवेश द्वार पर ASI द्वारा की जाएगी, और सभी का तापमान लिया जाएगा |
- मंदिर दर्शन की व्यवस्था केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशो के अधीन रहेंगी |
- किसी भी नियम का उल्लंघन करते पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई अमल में लायी जाएगी | Report : Devendra Binwal, Almora
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)