Uttarakhand भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, सड़क से सीधे नदी में गिरा वाहन
अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर सुयालबाडी के समीप बोलेरो वाहन दो सौ मीटर नीचे कोसी नदी में जा गिरा। दुर्घटना में वाहन में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। सभी लोग रानीबाग हल्द्वानी से परिचित की अंत्येष्टि के बाद वापस बागेश्वर लौट रहे थे।
थरप गांव बागेश्वर निवासी बोलेरो चालक मोहन सिंह (58) पुत्र उत्तम सिंह वाहन में धीरज नगरकोटी (30) पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी सखौला व प्रकाश नगरकोटी (62) पुत्र भोपाल सिंह को लेकर सुबह बागेश्वर गांव से रानीबाग स्थित चित्रशीला घाट को रवाना हुए। परिचित की अंत्येष्टि के बाद तीनों वापसी करने लगे। साथ में परिवार के कुछ अन्य लोग वाहनों से आगे पीछे चल रहे थे। सुयालबाडी के समीप वाहन चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। उसे झपकी आ गई। वाहन करीब दो सौ मीटर नीचे कोसी नदी में जा गिरा। वाहन के गिरते ही आगे पीछे चल रहे परिजनों में हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही चौकी पुलिस खैरना, एसडीआरएफ व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। नदी के बीचो-बीच गिरे वाहन के अंदर से धीरज नगरकोटी वाहन चालक मोहन सिंह को बाहर निकाला। दोनों दम तोड़ चुके थे। वाहन में सवार प्रकाश नगरकोटी का भी शव मिल गया है। अल्मोड़ा से देवेन्द्र बिनवाल
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)