Skip to Content

उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी में गर्लफ्रेंड को लेकर आरोप-प्रत्यारोप, राजनीतिक गलियारों में हो रही खूब चर्चा

उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी में गर्लफ्रेंड को लेकर आरोप-प्रत्यारोप, राजनीतिक गलियारों में हो रही खूब चर्चा

Closed
by November 25, 2022 News

25 Nov. 2022. Dehradun. उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा का एक बयान काफी वायरल हो रहा है, दरअसल गुरुवार को करण माहरा ने कांग्रेस के एक कार्यक्रम में कहा कि कांग्रेस में ऐसे भी नेता हैं जो अपनी गर्लफ्रेंड को बीजेपी ज्वाइन करवाते हैं। साथ ही करण माहरा ने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस में अपने एजेंट छोड़ रखे हैं, जो दिनभर कांग्रेस में रहकर शाम को बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करते हैं। करण माहरा ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है, करण माहरा के इस बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के भाजपा द्वारा एजेंट छोड़ने के आरोप पर पलटवार करते हुए भाजपा ने इसे कांग्रेस संस्कृति का हिस्सा बताया और इस मामले मे उसे विरासत में मिले संस्कार बताया। बीजेपी ने कहा कि गर्लफ्रेंड कल्चर से कांग्रेस का पुराना नाता है, वो अनुभव और विरासत की धनी है।

पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा हमेशा सनातन परंपरा के अनुरूप महिला सम्मान को तवज्जो देती रही है। जहां तक कांग्रेस का सवाल है तो उसके लिए यह नयी बात नहीं है। कांग्रेस में मंत्री तक खुले आम यह कहते रहे हैं कि उनके चरित्र हरण के लिए शाजिशें रची गयी। वही पार्टी के कई मुख्य नेता इस तरह के मामलों में सामने आये। वरिष्ठ नेताओं से मिले अनुभव और विरासत के मामले में कांग्रेस धनी है। हालांकि महिला सम्मान और उनके अधिकारों को लेकर कांग्रेसी खूब ढोल पीटते रहे है।

चौहान ने कहा कि कांग्रेस को इस बात पर मंथन करने की जरूरत है की वह अपनी नीति और नीयत से कमजोर हुई है और दुसरों पर दोषारोपण कर रहे है। कांग्रेस में यह संक्रमण पहले से ही है और उसे खुद के भीतर इस बीमारी का ट्रीटमेंट करने की जरूरत है, क्योकि यह उसकी पुरानी समस्या है।

नकारात्मक और संकीर्ण मानसिकता के चलते ही उसे जनता ने दंडित किया और आज वह हासिये पर चली गयी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संवेदनशील मुद्दों पर भी राजनीति कर रही है और पीड़ितों के परिजनों की भावनाओ से खिलवाड कर रही है। अंकिता मामला हो या केदार भंडारी मामले में कानून अपना कार्य कर रहा है, लेकिन कांग्रेस इसे अवसर के रूप मे देख रही है। उन्होंने कहा कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस को जनता के बीच सकारात्मक सोच के साथ सेवा कार्यो के लिए आगे आना चहिये और अपनी खामियों के लिए दूसरो पर दोष मढ़ने से बचने की जरूरत है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media