उत्तराखंड : युवक ने कुत्ते पर की कई राउंड फायरिंग, मचा हड़कंप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तराखंड में एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से एक कुत्ते पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। देर रात गांव में फायरिंग की आवाज सुनकर लोगों में हड़कंप मच गया, लोग घरों से बाहर निकल आए, लोगों ने देखा कि युवक अपनी लाइसेंसी बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहा है।
यह घटना उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी के गौलापार के खेड़ा गांव की है। लोगों ने युवक को ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए देख पुलिस को बुला लिया, पुलिस ने इस युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की, युवक ने अपना नाम पंकज उपरेती बताया और पुलिस को बताया है कि वह रात को खेत में पानी लगाने के लिए जा रहा था, तभी कुत्ता उस पर भौंकने लगा और उसके पीछे दौड़ने लगा। इसके बाद युवक ने अपने बचाव के लिए हवा में ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने युवक की बंदूक का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)