Skip to Content

पढ़िए देहरादून में कैसे एक शातिर चोर ने बस की कर डाली चोरी, पुलिस ने भी लिया त्वरित एक्शन

पढ़िए देहरादून में कैसे एक शातिर चोर ने बस की कर डाली चोरी, पुलिस ने भी लिया त्वरित एक्शन

Closed
by September 27, 2023 News

27 September. 2023. Dehradun. देहरादून में एक बस की चोरी का मामला सामने आया है, सड़क किनारे खड़ी बस को रात में एक चोर उड़ा ले गया, हालांकि सीसीटीवी की मदद से पुलिस चोर तक पहुंच गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविन्द्र सिह मान निवासी 38 मान निवास श्री रामनगर कालोनी ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा थाना रायवाला में लिखित तहरीर देकर अवगत कराया की उनकी बस संख्या यूके-08-पीए-1125, जो की रेलवे स्टेशन के पीछे सर्विस लेन रायवाला पर रात्रि 10 बजे खडी की गयी थी, को रात्रि मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया है।

तहरीर के आधार पर तत्काल थाना रायवाला पर मुकदमा अपराध सख्या 213/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया तथा चोरी किये गये वाहन की तलाश एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये एसओजी देहात एव रायवाला पुलिस की टीमें गठित की गयी। गठित टीमों द्वारा घटना के अनावरण के लिये त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल व देहरादून के विभिन्न स्थानों पर लगे लगभग 1000 से 1200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेजो को चौक करते हुए व मुखबिर की सूचना पर घटना के 24 घंटे के अन्दर स्वारना पुल पार, बडा रामपुर सहसपुर से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त विनोद कुमार वर्मा पुत्र श्री रामपाल वर्मा निवासी ग्राम रघुवापुर पो. व थाना निगोही तहसील तिलेहर जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष को समय दोपहर लगभग 2:30 बजे गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा घटना में चोरी की गयी बस संख्या यूके-08-पीए-1125 को बरामद किया गया। थाना रायवाला पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया की उक्त मुकदमे में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी है।

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह मूल रूप से शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है तथा ड्राइवरी का कार्य करता है। रात को हरिद्वार की ओर से आते समय उसे रायवाला रेलवे स्टेशन के पीछे सर्विस लेन में एक बस खडी दिखाई दी, जिसे उसने मास्टर की से स्टार्ट कर चोरी कर लिया तथा पुलिस से बचने के लिये वह उक्त बस को सहसपुर में अपने गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति के पास छिपाने के उद्देश्य से ले जा रहा था पर उससे पूर्व ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे होशियार सिह पंखोली प्रभारी निरीक्षक रायवाला, उप निरीक्षक कुशाल सिह रावत, उप निरीक्षक बिनेश कुमार, पुलिस कांस्टेबल सुबोध नेगी, पुलिस कांस्टेबल अनीत कुमार, पुलिस कांस्टेबल अर्जुन व एसओजी टीम से उप निरीक्षक दीपक धारीवाल एसओजी प्रभारी ग्रामीण, कांस्टेबल नवनीत सिह नेगी, कांस्टेबल कमल जोशी, कांस्टेबल मनोज शामिल थे।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media