Uttarakhand यहां मिला 16 फीट लंबा अजगर, पूरी खबर पढ़ें
उत्तराखंड के रामनगर के पीरूमदारा क्षेत्र में एक 16 फीट का अजगर सांप दिखाई देने से हडकंप मच गया। पीरूमदारा क्षेत्र के सीतापुर टांडा गांव के सुखदेव सिंह मजदूरों के साथ खेत में धान कटाई के लिए गए थे, इस दौरान उन्हें वहां लगभग 15-16 फीट का सांप दिखाई दिया। सांप दिखाई देने से खेत में काम कर रहे मजदूर व अन्य लोग डरे हुए थे।
जिसके बाद सुखदेव सिंह नामक युवक ने इसकी सूचना सेव द स्नेक सोसायटी के अध्यक्ष व सर्पविशेषज्ञ चन्द्रसेन कश्यप को दी, सूचना पाकर चन्द्रसेन कश्यप अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया, सर्पविशेषज्ञ चन्द्रसेन कश्यप ने बताया कि ग्राम सीतापुर टांडा से सुखदेव सिंह नामक व्यक्ति का फोन उनके पास आया और उन्होंने खेत में विशाल सांप होने की बात बताई। सूचना के बाद हम तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां हमें करीब 16 फीट का अजगर मिला, जो काफी समय से भूखा प्यासा प्रतीत हो रहा था। हमने उसका सुरक्षित रेस्क्यू कर अजगर को जंगल वालों को सौंप दिया है। अजगर के सुरक्षित रेस्क्यू से ग्रामीणों को भी राहत मिली है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)