दीपावली पर पूरी हो जाएगी उत्तराखंड की 910 मीटर लंबी सुरंग, आपस में जुड़ेंगे ये दो प्रमुख राजमार्ग
22 Oct. 2023. Rudraprayag. उत्तराखंड में दो राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ने के लिए बनाई जा रही एक लंबी सुरंग जो करीब 910 मीटर लंबी है, इस दीपावली में पहाड़ के आर पार हो जाएगी।
ऋषिकेश-बद्रीनाथ और रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे को जोड़ने के लिए 910 मीटर लंबी एक सुरंग बनाई जा रही है जो अपने अंतिम चरण में है, इस यात्रा मार्ग पर अलकनंदा नदी पर एक पुल भी बनाया जा रहा है, पुल और सुरंग के निर्माण के बाद चार धाम यात्रा के दौरान इस इलाके में लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी।
वर्ष 2016 में केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने इस सुरंग को मंजूरी दी। राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह ने कहा कि सुरंग निर्माण के साथ ही अलकनंदा नदी पर पुल निर्माण के लिए एंबेडमेंट की खुदाई भी अंतिम चरण में है। पुल का निर्माण जून 2025 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस निर्माण कार्य के बाद अगस्त्यमुनि ब्लॉक का गौरीकुंड हाईवे से संपर्क हो जाएगा, चार धाम यात्रा के दौरान रुद्रप्रयाग शहर में लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी, साथ ही चार धाम यात्रा के दौरान यात्रियों का समय भी बचेगा।
सुरंग निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है, पिछले साल 3 दिसंबर को निर्माण कार्य शुरू किया गया था और 850 मीटर सूरंग की खुदाई कर ली गई है, निर्माण कार्य दोनों छोर से काफी तेजी से चल रहा है, यह निर्माण कार्य आल वेदर सड़क परियोजना के तहत किया जा रहा है, बताया जा रहा है कि दीपावली तक पूरी सुरंग खोद ली जाएगी और यह आर पार हो जाएगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)