उत्तराखंड : बागेश्वर में 7 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा, चंपावत और बागेश्वर के कई इलाकों में कर्फ्यू
चम्पावत जिलाधिकारी विनीत तोमर ने जिले के सभी नगरीय क्षेत्र के साथ- साथ बाराकोट , खेतीखान , पाटी और देवीधुरा कस्बों में कर्फ्यू लगा दिया है। इन जगहों पर 6 मई सुबह 5 बजे से 10 मई तक शाम 7 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। टनकपुर और बनबसा में कोरोना कर्फ्यू 10 मई तक के लिए बढ़ाया गया है।
बागेश्वर जनपद में भी शहरी इलाकों में कर्फ्यू है, यहां कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 18 घंटे में सात लोगों ने दम तोड़ दिया है। मृतकों में गरूड़ क्षेत्र के पति-पत्नी भी शामिल हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को सूपी निवासी 70 वर्षीय पुरुष ने दम तोड़ा था। देर रात फरसाली निवासी 34 साल के व्यक्ति व गरूड़ निवासी एक व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया। बताया गया है कि गरूड़ निवासी व्यक्ति ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया था। जबकि गुरूवार की सुबह गरूड़ निवासी व्यक्ति की पत्नी, 48 वर्षीय, गरूड़ के लौंबांज निवासी एक व्यक्ति, चलकाना निवासी एक व्यक्ति व दफौट निवासी 60 वर्षीय पुरुष ने दम तोड़ दिया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)