Uttarakhand : 18 से 45 साल के लोगों को मुफ्त में लगेगा कोरोना टीका, 50 लाख लोगों को होगा फायदा
मुख्यमंत्री की पत्रकार वार्ता में सीएम तीरथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुसार 18 से 45 आयु वर्ग के तमाम युवाओं का सरकार टीकाकरण करेगी और यह तमाम टीके राज्य सरकार के द्वारा मुफ्त लगाया जाएंगे। राज्य सरकार इसका पूरा खर्च उठाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मई माह के प्रथम सप्ताह से टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा, इससे 50 लाख उत्तराखंड के निवासियों का टीकाकरण किया जाएगा। इसमें 400 करोड़ का खर्चा संभावित है, साथ ही जहां डॉक्टरों की कमी थी वहां पर डॉक्टरों को भेजने का आदेश जारी कर दिया गया है।
सीएम ने कहा दवाइयों से संबंधित किसी भी तरीके की कालाबाजारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 45 साल से ऊपर के लोगों का फिलहाल राज्य में टीकाकरण हो रहा है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)